21. इनमे से मिश्र वाक्य कौन है?
(A) यौवन चरित्र निर्माण का समय है।
(B) जो लोग स्वस्थ रहते हैं उन्हें वैद्य के पास नहीं जाना पड़ता है।
(C) करो या मरो
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।
उत्तर- (B)
22. संयुक्त वाक्य पहचानिए-
(A) उत्तर देने का यह ढंग ठीक नहीं हैं
(B) उसे गर्व है कि वह उच्चकुल में पैदा हुआ
(C) दवा लो और बुखार कम हो जाएगा
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर- (C)
23. इनमें से विधानवाचक वाक्य कौन हैं?
(A) यह एक अनुकरणीय उदाहरण नहीं है।
(B) इस बात से किसी को इनकार नहीं है।
(C) मुझे कौन वोट नहीं देगा?
(D) यह बात सभी को स्वीकार्य है।
उत्तर- (D)
24. 'शायद' में भी वाक्य है?
(A) सन्देहवाचक
(B) संकेतवाचक
(C) इच्छार्थक
(D) विधानवाचक
उत्तर- (A)
25. वाक्य के घटक या अंग होते हैं?
(A) उद्देश्य और विद्येय
(B) कर्ता और क्रिया
(C) कर्म और क्रिया
(D) कर्म और विशेषण
उत्तर- (A)
26. भाववाच्य वाला वाक्य इनमें से कौन-सा है?
(A) मालती खाना खाती है
(B) रमेश खाना खा सकता हैं
(C) हिमेश से दौड़ा नहीं जाता
(D) रक्षा दौड़ नहीं सकती
उत्तर- (C)
27. निम्नलिखित में से क्रिया-विशेषण उपवाक्य है
(A) मेरे पास एक गुड़िया है जो नाचती है
(B) मेरी इच्छा है कि मैं एक उपन्यास लिखूँ
(C) जब बारिश हो रही थी तब मैं घर में था
(D) कविता ने कहा कि सुनीता ने शादी कर ली
उत्तर- (C)
28. हाथी जंगल में रहते हैं- यह वाक्य है?
(A) विधानवाचक
(B) अनिश्चयवाचक
(C) निषेधवाचक
(D) प्रश्नवाचक
उत्तर- (A)
29. वह हार गया परन्तु यह आश्चर्य है- यह वाक्य है
(A) मिश्र वाक्य
(B) सरल वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)
30. निम्नलिखित में से इच्छार्थक वाक्य है?
(A) सौरभ को बुलाओ
(B) तुम्हारा मंगल हो
(C) तुमने सुना होगा
(D) आज विद्यालय में अवकाश है
उत्तर- (B)